उत्तराखंड में मॉनसून सीजन आते ही यूं तो डेंगू का खतरा काफी बढ़ जाता है, लेकिन इसको लेकर सबसे ज्यादा चिंता मैदानी जिलों को लेकर ही दिखाई देती है. हालांकि इस बार राज्य के 2 जिलों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले दिखाई दे रहे हैं, जिसमें देहरादून के साथ पौड़ी जिला भी शामिल है.
उत्तराखंड में मैदानी जिलों के साथ पहाड़ी जिले में भी इस बार डेंगू पांव पसारता हुआ दिखाई दे रहा है. आंकड़े तस्दीक करते हैं कि राज्य में पिछले 10 दिन के भीतर डेंगू के दो गुने से भी ज्यादा मामले बढ़ गए हैं. स्थिति यह है कि कुल मामलों में से करीब आधे मामले राजधानी देहरादून में मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पौड़ी जिला दिखाई दे रहा है. बता दें कि राज्य में 17 अगस्त को कुल 17 मामले रिकॉर्ड किए गए थे. 19 अगस्त को यह आंकड़ा 19 पहुंच गया. 22 अगस्त को इसमें बढ़ोत्तरी हुई और आंकड़ा 22 पहुंच गया. इसके बाद अगले 4 दिनों में इस आंकड़े ने तेजी से बढ़ोत्तरी की और 26 अगस्त को डेंगू के राज्य में 45 मामले रिकॉर्ड किए गए