एचपीसीएल कंपनी में चोरी का खुलासा, लखीमपुर खीरी के तीन युवक गिरफ्तार – Polkhol

एचपीसीएल कंपनी में चोरी का खुलासा, लखीमपुर खीरी के तीन युवक गिरफ्तार

नैनीताल। उत्तराखंड की उधमसिंह नगर पुलिस ने शनिवार को सितारगंज स्थित सिडकुल में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोप में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कंपनी में ठेके पर ही बिजली का काम करते थे।

उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार विगत 22 अगस्त की रात को सिडकुल में एचपीसीएल कंपनी में चोरी की घटना सामने आयी थी। चोर महंगे सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गये थे। कंपनी की तहरीर पर सितारगंज पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की। चोरों को पकड़ने के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया।

सबसे पहले सिडकुल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिस टीम को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे और पुलिस आखिरकार चोरों तक पहंुच गयी। पुलिस ने बीती रात को तीनों आरोपियों शाहिद उर्फ सिम्मी, साजिद व आकिम को नकुलिया चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी उप्र के लखीमपुर खीरी के ग्राम खीरी व मैलानी के रहने वाले हैं।

आरोपी सतवंत कांट्रेक्टर के कर्मचारी हैं और कंपनी में ठेके पर बिजली का काम करते थे। तीनों से सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम दिया। चोरी से पहले तीनों लखीमपुर खीरी से एक कार लेकर आये और घटना को दिन कार को बाहर छोड़ कर दीवार फांदकर अंदर घुसे और स्टोर रूम का ताला तोड़ कर एलईडी टीवी, एचपी मोनिटर व अन्य महंगा सामान लेकर फरार हो गये।

पुलिस को पता चला है कि सतवंत कांट्रेक्टर ने बिना सत्यापन के आरोपियों को रखा था। पुलिस ने उसके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *