ज़ोमेटो की आड़ में कर रहे थे नशा तस्करी एक आई फोन ने चढ़ाया पुलिस के हत्थे – Polkhol

ज़ोमेटो की आड़ में कर रहे थे नशा तस्करी एक आई फोन ने चढ़ाया पुलिस के हत्थे

देहरादून।  आज क्लेमेंट टाउन पुलिस थाने में एक तहरीर दी गई जिसमें लिखा था कि कोई अज्ञात व्यक्ति वादिनी नेहा का आईफोन चुरा कर ले गया जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख बताई जा रही थी , पुलिस ने तफ्तीश में सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करना शुरू कर दिया इस दौरान पाया गया कि एक व्यक्ति फोन चुराता हुआ नजर आ रहा है पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी जिसमें पाया गया कि अभीयुक्त का नाम सौरव कुमार है जो कि सहारनपुर का रहने वाला है और आज यानी 30 तारीख को सहारनपुर से देहरादून की तरफ ऑल्टो कार में आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने बैरिगेटिंग लगाकर अभियुक्त की तलाश करनी शुरू कर दी जब सहारनपुर से आने वाली ऑल्टो गाड़ी को पुलिस द्वारा रोका गया तो उसमे 3 व्यक्ति सवार थे जो अपना नाम सौरभ कुमार नीरज कुमार राणा और विशाल कुमार बता रहे थे , जब पुलिस द्वारा इनकी तलाशी ली गई तो उसमें चोरी किए गए आई फोन के साथ 70 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 7 लाख रूपय आंकी जा रही है , और स्मैक बेचकर कमाए गए 370000 रुपए नगद भी बरामद हुए , जब पुलिस द्वारा और तफ्तीश की गई तो 3 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक केटीएम भी पुलिस ने बरामद की इसके साथ ही पुलिस को एक प्रॉपर्टी का कागजात भी बरामद हुआ जो कि पित्थुवाला देहरादून में लिए गए प्लॉट का था जिसकी कीमत लगभग 2500000 रुपए बताई जा रही है । बता दें यह तीनों अभियुक्त जोमैटो में काम किया करते थे और जोमैटो की आड़ में स्मैक का कारोबार किया करते थे ताकि पुलिस को इनके ऊपर कोई शक ना हो । इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत किया गया है और अब इन्हें न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *