देर रात 23 नौकरशाहों के तबादले व कार्यों में फेरबदल!
डीएम सोनिका को एमडीडीए उपाध्यक्ष का भी जिम्मा, रणवीर सिंह चौहान की जगह वंशीधर तिवारी होंगे अब महानिदेशक सूचना
किस चश्में से नजर आयेगा भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूब चुका नाक के नीचे ऊर्जा विभाग और फेलियोर सचिव
देहरादून। देर रात उत्तराखंड के 23 आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादलों व दायित्वों में फेरबदल जहां सीएम धामी की क्षमता व कार्यप्रणाली पर पुलिसिया पैमाने एवं दोस्त की ईगो के चक्कर में आईएएस अफसरों का कद छोटा बड़ा किये जाने को लेकर जिस प्रकार का सवालिया निशान लग रहा है उससे यकीन होने लगा है प्रदेश हित और सरकारी योजनाओं को साकार कराना तथा सुशासन प्राथमिकता नहीं बल्कि सेकैण्डरी हो गयी है।
तबादलों और कार्यों में फेरबदल की सूची सब कुछ साफ़ साफ़ कह रही है और जनता जनार्दन भी समझ रही है कि इस प्रदेश का भविष्य किस दिशा की ओर अग्रसर है। भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस वाली वर्तमान धामी सरकार की आंखों पर वह कौनसा चश्मा है जिससे उन्हीं की नाक के नीचे विभागों और ऊर्जा निगमों में व्याप्त भ्रष्टाचार नजर नहीं आ रहा है और ना ही उसका दायित्व संभाल रहे फेलियोर सचिव।
देखिए….