गरीब लोगों को खाद्य मंत्री रेखा आर्य का तोहफ, 200 लोगों को बांटे नए राशन कार्ड – Polkhol

गरीब लोगों को खाद्य मंत्री रेखा आर्य का तोहफ, 200 लोगों को बांटे नए राशन कार्ड

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने पूर्ति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 200 पात्र लोगों को नए राशन कार्ड वितरित किए. इस दौरान रेखा आर्य ने कहा कि अब उत्तराखंड सरकार सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन कार्ड धारकों को सस्ते मूल्य पर राशन किट उपलब्ध कराने जा रही है.

उन्होंने कहा कि ‘अपात्र को ना, पात्र को हां’ के अन्तर्गत प्रदेश में अपात्र लोगों ने 90 हजार राशन कार्ड सरेंडर किये हैं. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार की पहल से गरीब तबके के पात्र लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है. रेखा आर्य ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अपात्र लोगों द्वारा कार्ड वापस किये जा रहे हैं, उन्हीं क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड दिये जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के द्वारा समाज में अंतिम छोर के गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना चाहती है. इसके लिए इस योजना को सफल बनाने के लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही सस्ते गल्ले की दुकानों के द्वारा कम दामों में किचन किट देने जा रही है. किचन किट में गेहूं, चावल, दाल, नमक, मसाले आदि सामग्री होगी. इसके अलावा प्रदेश सरकार जल्द ही अंत्योदय परिवारों को 3 गैस सिलेंडर निःशुल्क देने जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *