डेंगू से रोकथाम हेतु नगर आयुक्त ने दिए सख्त दिशा निर्देश – Polkhol

डेंगू से रोकथाम हेतु नगर आयुक्त ने दिए सख्त दिशा निर्देश

देहरादून। डेंगू बुखार से रोकथाम हेतु नगर आयुक्त ने एक बैठक का आयोजन किया उन्होंने इसमें निर्देश दिए कि देहरादून नगर क्षेत्र में ऐसे सभी इलाकों को चिन्हित किया जाए जहां पर डेंगू का लारवा होने की संभावना है और ऐसी जगह पर जहां पर लारवा पाया जाता है उसके आसपास के क्षेत्रों में फॉगिंग तथा ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग करके डेंगू का लारवा नष्ट किया जाए इसके साथ साथ वार्डों में जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया जाए तथा प्रचार प्रसार कर आम जनमानस को भी डेंगू के बचाव एव रोकथाम हेतु संवेदनशील किया जाए।

ऐसे क्षेत्र जहां पर डेंगू के मरीज पाए जाते हैं 10 सफाई निरीक्षकों की टीम बनाकर उसके आसपास के क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर रोकथाम के उपाय किए जाय।

इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई एवं चालान काटे जाने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि वह समय पर डेंगू मरीजों की सूची निगम को उपलब्ध कराएंगे।

नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि यह कार्यवाही निरंतर तौर पर जारी रहेगी जब तक की डेंगू मलेरिया का कोई भी मरीज सामने आता है।

बैठक में एस० एन० ए० एस०पी० जोशी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना , जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, निगम के सभी सफाई निरीक्षक मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *