देहरादून। उत्तराखण्ड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। इसके साथ ही प्रोफेशनल पुलिसिंग से अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तराखण्ड में सुरक्षित माहौल ज्यादा है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की क्राइम इन इंडिया 2021 रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड सीनियर सिटीजन के लिए एक सुरक्षित राज्य है। उत्तराखण्ड 0.8 से कम अपराध दर के साथ श्रेणी में असम के बाद दूसरा सुरक्षित राज्य है। वर्ष 2021 में राज्य में वरिष्ठ नागरिकों के साथ हुए अपराधों के कुल 07 मामले दर्ज हुए। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय औसत 24.5 है।
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन एवं सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। उनके द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों को वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों को संरक्षित किये जाने हेतु निर्देशित किया है।