दिल्ली। उत्तरी दिल्ली में चांदनी चौक इलाके के मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में आग लग गई। दमकल कर्मी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि रविवार रात करीब 10:40 बजे उन्हें एक घर में आग लगने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। बाद में 40 अन्य गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और 150 कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
गर्ग ने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।