प्रशासन व नगर निगम द्वारा अवैध फड़ हटाने का व्यापारियों ने किया स्वागत

देहरादून। पलटन बाजार में एक व्यक्ति द्वारा लगाए जा रहे अवैध फड़ को नायाब तहसीलदार, नगर निगम और शहर कोतवाल द्वारा पुनः हटाया गया।

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री पंकज दिदान द्वारा एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर और नगर आयुक्त को पलटन बाजार में लग रहे अवैध फड़ बाजार से अवगत करवाया था जो की पहले भी सिटी मैजिस्ट्रेट, नगर निगम और शहर कोतवाल द्वारा संयुक्त रूप से 27/5/2022 को बंद करवाया गया था उसी जगह पर उस व्यक्ति द्वारा दुबारा प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए दुबारा से अवैध फड़ बाजार को संचालित करने की कोशिश की जा रही थी जिसमे बाहरी व्यक्तियों को पनाह दी जा रही थी उस पर कल नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा एक आदेश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर को दिया गया था कि इस अवैध फड़ बाजार को दुबारा से न लगने दिया जाए जिस पर कल एसएसपी महोदय द्वारा भी अपनी संतुति दे दी थी जिस पर आज नायाब तहसीलदार की मौजूदगी में एवम शहर कोतवाल,नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए उसे हटाया गया ओर उस व्यक्ति को चेतावनी दी गई कि अगर दुबारा इस फड़ बाजार को अवैध तरीके से संचालित किया जाता है तो उस व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी ऐसा आश्वासन नायाब तहसीलदार, शहर कोतवाल एवम नगर निगम द्वारा दिया गया।

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेसोन द्वारा कहा गया कि इस प्रकार की कार्यवाही को करने के लिए बाजार का हर व्यापारी पुलिस प्रशासन एवम शाशनिक अधिकारी डीजीपी महोदय जिलाधिकारी महोदय एवम एसएसपी महोदय एवम प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियों का तहे दिल से धन्यवाद करता है ओर जिस प्रकार से मुस्तैदी से प्रशाससन अपना कार्य कर रहा है उसके लिए उन्हें बधाई एव आभार व्यक्त करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *