मसूदपुर गांव के खेतों में बने कुएं से मिला दवाइयों का जखीरा – Polkhol

मसूदपुर गांव के खेतों में बने कुएं से मिला दवाइयों का जखीरा

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के मसूदपुर गांव में एक खेत में बने कुएं में कल रात पॉलीथिन,कट्टे और पेटी में पैक दवाइयां मिलीं।

बाइस फुट गहरे कुएं में यह दवाएं मिली हैं। कल खेत मालिक वहां गया, तो इसका पता लगा। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। खेत मालिक सुरेश ने बताया कि कुएं के साथ सबमर्सिबल लगा है। सबमर्सिबल का लेवल 10 फुट ऊंचा उठाने के लिए गए थे। तब उन्होंने कुएं में देखा कि वहां पर दवाएं गिरी हुई मिलीं। दवाओं को देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 की पीसीआर पहुंची। पुलिस ने वहां से दवाएं बाहर निकलवाईं।

खेत मालिक सुरेश और उनके एक अन्य साथी कुएं में उतरे और दवाएं बाहर निकाली, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। यह दवाएं एक्सपायरी डेट की नहीं हैं। दवाइयों पर सरकारी लेबल लगा है। आज मंगलवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। रात के समय जो दवाई बाहर पड़ी थी, वे सभी दवाइयां सुबह उन्हें नहीं मिली। रात के समय दवाइयों के कुछ कट्टे चोरी हो गए। सुबह जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो उस समय केवल दो कट्टे मिले।

सिसाय की एसएमओ डॉ. मीनू ने बताया कि कुएं में से आयरन के सिरप और अन्य दवाइयां मिली हैं, जिसमें सीरिंज की संख्या ज्यादा है। कुंए में से मिली दवाइयों को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं दवाइयों की पैकिंग और उनकी एक्सपायरी डेट देखी गई तो उसमें आया है दवाइयाँ एक्सपायरी डेट की नहीं है।

डॉ. मीनू ने बताया उनके बैच नंबर आदि से पता लगाया जाएगा, यह दवाइयां कहां से आई हैं और किस सेंटर के लिए जारी की गई थी। ग्रामीणों का कहना है हॉस्पिटल ने दवाइयाँ लेने जाओ, तो दवाइयाँ नहीं मिलती, डॉक्टरों द्वारा पर्ची पर लिख कर दे दिया जाता है, दवाइयां उन्हें बाहर से लेनी पड़ती हैं। ग्रामीणों के अनुसार यह दवाइयां लाखों रुपए की हैं। फिलहाल सभी दवाइयों को स्वस्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने पहुंच कर अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है, अगर इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होती तो इसको लेकर एक बड़ा कदम उठाएंगे। दूसरी बार फिर स्वस्थ्य विभाग की टीम व पुलिस प्रशासन गांव में पहुंचा है और कुंए के अंदर और दवाइयां देखी जा रही है। कुएं में करीब 10 फुट पानी बताया जा रहा है। विभाग की टीम की ओर से जांच की तो दूसरी जांच में तीन कट्टे दवाइयों के और बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *