राजधानी देहरादून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ विभाग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि डेंगू की रोकथाम की जा सके. अब तक देहरादून में 55 डेंगू मरीज पाए गए हैं. वहीं स्वास्थ विभाग ने स्कूली बच्चों को डेंगू से सेफ रखने के लिए शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू किए जाने को कहा है. इसके बावजूद अभी तक कई स्कूलों ने फुल ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है. इससे स्कूली बच्चों में डेंगू का खतरा बढ़ गया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने करीब 1 माह पूर्व शिक्षा विभाग को स्कूलों में पूरी बाजू की कमीज और पेंट अनिवार्य किए जाने को लेकर पत्र लिखा था. इसके बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई थी. शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को इस संबंध में सूचनाएं भी भेजी गई थी. इसके बावजूद अधिकतर स्कूलों में डेंगू से बचाव को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती के मुताबिक इस संबंध में विभाग की ओर से देहरादून के जिलाधिकारी को भी अवगत कराया था और आगे भी यह प्रयास किए जा रहे हैं कि स्कूलों को दोबारा सूचना पहुंचाई जाए, ताकि स्कूल इसका पालन कर सकें.