कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र में एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर रहे लोगों को रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव किये जाने के मामले में 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बुधवार को बताया कि करारी थानाक्षेत्र में म्योहर बाजार में मंगलवार रात एक विक्षिप्त महिला टहल रही थी ,उसे बाजार के लोगों ने बच्चा चोर कहकर मारना पीटना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना मिली तो अर्का चौकी के प्रभारी दो सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। करारी थाने से भी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने महिला को बचाने का प्रयास किया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। ईट पत्थर लगने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस की संख्या बढ़ती हुई देखकर उपद्रवी वहां से भाग निकले
पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 35 लोगों के विरुद्ध नामजद एवं एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर चार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।