गोरखपुर, पशु तस्करों के हमले का मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आ चुका है। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिया है कि पशु तस्कर किसी भी हाल में बचने नहीं चाहिए। उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री का निर्देश मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने सभी थानाध्यक्षों को पशु तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
अभियान में और तेजी लाएगी पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पशु तस्करों के विरुद्ध गोरखपुर पुलिस अभियान पहले से अभियान चला रही है। अभियान में अब और तेजी आएगी। बता दें कि दो दिन पूर्व पशु तस्करों ने गुलरिहा थाना क्षेत्र में पशु तस्करों ने पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया। उसके बाद से पुलिस आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार को शाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ में कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन पशु तस्करों को पकड़ा था। तस्करो के कब्जे से एक पिकअप और एक अपाचे बाइक मिली थी।
पुलिस पर हमले कर रहे हैं पशु तस्कर
हाल के दिनों में पशु तस्करों ने पुलिस पर कई हमले किए हैं। बीते दिनों पशु तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर हमला कर पशु तस्कर फरार हो गए थे।
पकड़े गए कई पशु तस्कर
पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि सोमवार की सुबह चौरी चौरा सोनबरसा में घेराबंदी करके दो पशु तस्करों को पकड़ा था। वहां मुठभेड़ के दौरान भाग रहे तस्कर के दो साथियों को पुलिसकर्मियो ने दौड़ाकर पकड़ लिया था।
मुख्यमंत्री से मिले डा. धर्मेन्द्र सिंह
लखनऊ में विधान परिषद सदस्य पद की शपथ लेने के बाद भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर आने के बाद सबसे पहले वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ला भी मौजूद रहे।