चारधाम यात्रा को लेकर DGP अशोक कुमार की अधिकारियों के साथ अहम बैठक – Polkhol

चारधाम यात्रा को लेकर DGP अशोक कुमार की अधिकारियों के साथ अहम बैठक

मॉनसून अपने अंतिम पड़ाव में है. ऐसे में बारिश का सीजन खत्म होने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड चारधाम यात्रा पीक पर रहने की उम्मीद जताई गई है. इसी के मद्देनजर यात्रा को एक बार फिर से सुचारू रूप से संचालित कराने की दिशा में डीजीपी अशोक कुमार ने गढ़वाल रेंज डीआईजी सहित संबंधित जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

डीजीपी अशोक कुमार ने साफ तौर पर गढ़वाल रेंज के जिलों से संबंधित एसपी, एसएसपी को दिशा निर्देश दिए कि आगामी दिनों में एक बार फिर चारधाम यात्रा पीक पर रहेगी. ऐसे में संबंधित अधिकारी किसी भी तरह की गफलत में ना रहें. वर्ष 2021 में जिस तरह से अक्टूबर माह में यात्रा के दौरान आपदा आई थी, उसके अनुभव से सीख लेकर यात्रा के समय श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के जानमाल की सुरक्षा को लेकर एडवांस में आवश्यक बंदोबस्त किए जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *