देहरादून में सर्वे चौक स्थित I.R.D.T. सभागार में भारत रत्न से नवाजे गए पंडित गोविंद बल्लभ पंत के 135वें जन्मदिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे ।
भारत रत्न गोविंद वल्लभ पंत के देश के लिए किए गए योगदान से शायद कोई शख्स ही परिचित न हो , उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और भारत के चौथे गृहमंत्री के तौर पर गोविंद बल्लभ पंत ने देश के बुनियादी ढांचे को तैयार करने के लिए अपना अहम योगदान दिया है ,
वैसे तो पंत मूल मराठा ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे लेकिन उनका जन्म और प्रारंभिक जीवन उत्तराखंड के अल्मोड़ा क्षेत्र में ही गुजरा है , सन् 1957 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्त, कुशल प्रशासक, सफल वक्ता, तर्क के धनी एवं उदारमना पन्त जी को भारत की सर्वोच्च उपाधि ‘भारत रत्न’ से विभूषित किया गया। गोविंद वल्लभ पंत की याद में उनके जन्म स्थान पर स्मारक का निर्माण भी किया गया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी ने सफल नेतृत्व कर कर देश को बढ़ाने के लिए काम किया था , और सरकार भी उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड और देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है