उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स परीक्षा सहित Uksssc की 5 परीक्षाओं के परिणाम निरस्त करने के बाद अब पुलिस रैंकर परीक्षा अभ्यर्थियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इसी नाराजगी को लेकर शासनादेश के एक दिन बाद लगभग दो दर्जन रैंकर्स अभ्यर्थी मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों के आवास पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. अभी तक उन्हें कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला है. रैंकर्स परीक्षार्थियों के मुताबिक जब सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी होने के साथ नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है तो ऐसे में पुलिस रैंकर भर्ती को निरस्त करने का क्या औचित्य है.
इसी परीक्षा के समान ही 746 पदों पर आयोजित कनिष्ठ सहायक की भर्ती परीक्षा का भी लिखित परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है. टंकण परीक्षा के बाद अंतिम परिणाम जारी नहीं हुआ है. उसे इस निरस्त की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है.