देहरादून। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने उत्तराखंड सचिवालय के विश्वकर्मा सभागार में खाद्य विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक ली, बैठक में विभागीय अधिकारी और खाद्य सचिव सचिन कुर्वे मौजूद रहे, बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया को जानकारी दी कि बैठक में कई बिंद पर चर्चा की गईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में खरीफ की फसल के लिए किसानों को उनका भुकतान तय समय पर दिया जाए।
खरीफ की फसल के क्रय केंद्रों और किसानों को सुविधा पहुंचाने के लिए बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी। मैदानी क्षेत्रों के चार जिलों में खरीफ की फसल के क्रय केंद्रों की स्थापना को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए कोशिश यही रहेगी कि किसानों को हर संभव बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाए और क्रय केंद्र उन्हीं स्थानों पर स्थापित किए जाएं जहां पर किसानों को राहत मिल सके और उनके आसपास ही क्रय केंद्र बन सकें।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि क्रय केंद्रों पर खरीदारी के लिए विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य के मानक के तहत सभी क्रय केंद्रों में खरीदारी की जाएगी। इसके लिए grade-1 में ₹2040 कुंटल और grea-2 में 2060 रुपये रखा गया है। उत्तराखंड सरकार ने इस बार पूरे प्रदेश में 9 लाख मिट्रिक टन चावल की खरीदारी करने का लक्ष्य रखा है।
साथ ही मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आपदा से जिन इलाकों में नुकसान हुआ है और जहां कनेक्टिविटी टूट गई उन ग्रामीण क्षेत्रों में रसद सामग्री की व्यवस्था पहले से ही कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और खाद्य अधिकारी को संभावित आपदा ग्रस्त इलाकों के लिए रसद सामग्री के लिए आदेश दिए जा चुके हैं।