उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान गणेश जोशी ने मसूरी के लिए लगभग 800 करोड़ की लागत से बनने वाली तकरीबन 3 किलोमीटर लंबी टनल के शिलान्यास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया. साथ ही देहरादून-किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने का अनुरोध किया.
जिस पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मसूरी में बनने जा रही टनल का शिलान्यास के लिए वो जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में उत्तराखंड आएंगे. गौरतलब है कि टनल के कार्य को वर्तमान में (NHAI) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टेकओवर कर लिया है और उसकी डीपीआर भी फाइनल हो गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में वह स्वयं उत्तराखंड पहुंचकर टनल का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां जल्द पूर्ण कर ली जाएं.