मूंगफली तेल में उबाल, सोया रिफाइंड और पॉम आयल में नरमी – Polkhol

मूंगफली तेल में उबाल, सोया रिफाइंड और पॉम आयल में नरमी

दिल्ली।  वैश्विक बाजार में दबाव के बीच स्थानीय स्तर पर मांग आने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में चुनिंदा खाद्य तेलों में घटबढ़ दर्ज की गया जबकि दाल दलहन के साथ ही चीनी और अनाज मंडी में स्थिरता बनी रही।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 41 रिंगिट बढ़कर 3550 रिंगिट प्रति टन हो गया। इसी तरह इस दौरान अमेरिकी सोया तेल का अक्टूबर वायदा 0.71 सेंट चढ़कर 63.94 सेंट प्रति पौंड पर पहुंच गया।

इस दौरान मूंगफली तेल 293 रुपये प्रति क्विंटल उबल गया जबकि सोया रिफाइंड 219 रुपये प्रति क्विंटल और पॉम आयल 586 रुपये प्रति क्विंटल नरम पड़ गया। इस दौरान सूरजमुखी तेल, सरसों तेल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पुराने स्तर पर टिके रहे।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में टिकाव रहा। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव स्थिर रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में टिकाव रहा। इस दौरान अरहर दाल, मसूर दाल, चना दाल, चना, उड़द दाल और मूंग दाल के भाव पड़े रहे।

अनाज : अनाज मंडी में भी टिकाव रहा। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *