संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा CM धामी का जन्मदिन, मरीजों को बांटी मेडिकल किट – Polkhol

संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा CM धामी का जन्मदिन, मरीजों को बांटी मेडिकल किट

उत्तराखंड में बीजेपी आज मुख्यमंत्री का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. ऐसे में चंपावत विधानसभा क्षेत्र से विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस यहां संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर जहां जिला भाजपा कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं, चंपावत में संकल्प दिवस के अवसर पर नशे के विरुद्ध संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं एवं स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में फलों का वितरण किया.

चंपावत जिले के भाजपा जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के द्वारा स्वयं भी इस दिवस को संकल्प दिवस के तौर पर मनाने का अनुरोध किया गया है. इसके बाद पूरा भाजपा परिवार इस दिन को संकल्प दिवस के तौर पर मना रहा है. जिले के कई स्थानों पर कई तरह के सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. दिन के अंत में टनकपुर के शारदा घाट पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *