हरदा ने दी सीएम धामी को जन्मदिन की बधाई, बोले- वाह धामी जी 47 साल में दूसरी बार CM बनने की बधाई, सीएम ने कहा थैंक्यू – Polkhol

हरदा ने दी सीएम धामी को जन्मदिन की बधाई, बोले- वाह धामी जी 47 साल में दूसरी बार CM बनने की बधाई, सीएम ने कहा थैंक्यू

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Congress leader Harish Rawat) का विपक्ष पर वार और पलटवार करने का अंदाज ही जुदा है. जिसको लेकर वो अक्सर सियासत में चर्चाओं में बने रहते हैं. भले ही वो बधाई देने का अंदाज हो या फिर विपक्ष को अपनी वाक पटुता से चित करने का माद्दा हो, वो इस चीज के माहिर राजनीतिक खिलाड़ी माने जाते हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के जन्मदिन को लेकर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

हरीश रावत (Harish Rawat) ने सोशल मीडिया में लिखा है कि वाह पुष्कर सिंह धामी जी 47 साल में दूसरी बार मुख्यमंत्री, हार्दिक बधाई. समय, समर्थन और संख्या बल का अद्भुत संयोग, ढेर सारी अपेक्षाएं. हरीश रावत आगे लिखते हैं कि धामी जी सावधान! वन भूमि से मंदिर हटाने के लिए उनका सर्वेक्षण, लाखों उत्तराखंड वासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न बन जाए! अतिक्रमण और परंपरा, दोनों को ध्यान में रखें. मेरे कुल देवता का मंदिर व कंडोलिया देवता का मंदिर, सभी तो वन भूमि में हैं. आज समाचार पढ़ा, चिंतित हूं।

बता दें कि हरीश रावत सोशल मीडिया (harish rawat social media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट व बयान के जरिये न सिर्फ अपनी व्यथा सुनाते रहते हैं, बल्कि अपने आलोचकों पर भी कटाक्ष करने से नहीं चूकते हैं. कभी वो अपने पोस्ट से मोदी सरकार और प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश करते दिखाई देते हैं तो कभी उत्तराखंड को ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय और सुझाव से सरकार की परेशानियां बढ़ाते रहते हैं.

सीएम धामी ने किया धन्यवाद

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का धन्यवाद अदा किया है. सीएम धामी ने हरीश रावत के ट्वीट पर जवाब लिखा- आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *