राजस्थान में कांग्रेस सरकार की मर गई गाय के प्रति संवेदनाएं- पूनियां – Polkhol

राजस्थान में कांग्रेस सरकार की मर गई गाय के प्रति संवेदनाएं- पूनियां

जयपुर।  राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य में कांग्रेस सरकार पर लंपी स्किन बीमारी से गायों को बचाने में अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी जिस तरह गाय के प्रति संवेदनाएं मरी हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

डा पूनियां ने आज विधानसभा परिसर में मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार सदन से भी और धरातल से भी भागना चाह रही है, लेकिन राजस्थान की जनता और प्रतिपक्ष उनको भागने नहीं देगाl एक एक बात का जवाब उनको देना पड़ेगा, सदन में भी और सदन के बाहर भीl

उन्होंने लंपी को एक ज्वलंत मुद्दा बताते हुए कहा कि इससे राजस्थान के गोवंश को बड़ा भारी नुकसान हुआ है, सरकार का आंकड़ा 10 लाख गायों के संक्रमित होने का और 57 हजार के आसपास काल कलवित होने का है। लेकिन जो हकीकत है वह इसके इतर है, 30 लाख से भी अधिक गाय संक्रमित हुई और 10 लाख से अधिक गोवंश को नुकसान हुआ है, यह सीधे-सीधे सरकार की संवेदनहीनता का प्रमाण हैl

उन्होंने कहा कि राजस्थान को छोड़कर इसके जो पड़ोसी राज्य हैं, चाहे हरियाणा हो, गुजरात हो, उत्तर प्रदेश हो उन्होंने बहुत सही तरीके से सही समय पर इस आपदा से निपटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए और वह सफल भी हुए।

उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन दो से तीन लाख का टीकाकरण किया जा रहा है, इसी तरीके से उन्होंने बहुत पहले से ही शेल्टर्स बनाए, आइसोलेशन बनाए, टीकाकरण किया जा रहा है, पशुधन सहायकों की नियुक्तियां की, तीनों ही पड़ोसी प्रदेशों में बहुत अच्छे तरीके से प्रबंधन कर गोवंश को बचाया जा रहा है, अब काफी हालात वहां काबू में हैं। लेकिन राजस्थान में जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत सरकार की गाय के प्रति संवेदनाएं मरी हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

डा पूनियां ने कहा कि 775 करोड़ रुपए तो सेस के थे जो गाय के नाम पर वसूले गए, 662 करोड रुपए आपदा के थे, 13 हजार करोड़ रुपए का जो आपदा प्रबंधन का पैसा था उसको खर्च किया जा सकता था, सरकार अस्थाई तौर पर पशुधन सहायकों की, पशुधन चिकित्सकों की नियुक्ति करती।

उन्होंने कहा कि 900 पशु चिकित्सकों की नियुक्ति का मामला तो न्यायालय में लंबित है, क्यों नहीं राज्य सरकार पैरवी कर उनको भी नौकरी देती, जिससे यहां बड़ी संख्या में पशु चिकित्सा अधिकारी मिलतेl साथ ही हमारे प्रदेश के तमाम विधायकों ने 351 लाख रुपए लंपी की रोकथाम के लिए दिए हैं, मेरे अपने क्षेत्र में भी अभी तक दवाइयां नहीं आई हैं, कुल मिलाकर यह कांग्रेस सरकार के कामकाज की बानगी है।

उन्होंने कहा कि लंपी संक्रमण की रोकथाम के लिए, गायों को बचाने के लिए भाजपा कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से लड़ाई लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *