स्टेट ऑफ आर्ट के तहत एक अलग भवन का निर्माण किया जायेगा : पी सी ध्यानी, एमडी – Polkhol

स्टेट ऑफ आर्ट के तहत एक अलग भवन का निर्माण किया जायेगा : पी सी ध्यानी, एमडी

देहरादून। पावर ट्राँसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (पिटकुल) के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के श्री डी0पी0 गैरोला, अध्यक्ष एवं सदस्य (विधि), श्री एम0के0 जैन, सदस्य (तकनीक), नीरज सती, सचिव तथाकथित स्वयंभू दीपक पाण्डे, निदेशक (वित्त) एवं अन्यों के साथ शिष्टाचार भेंट की गयी। भेंट के दौरान पिटकुल की परियोजनाओं के सम्बन्ध में संक्षिप्त रूप से चर्चा भी की गयी। आयोग द्वारा पिटकुल के लम्बित प्रकरणों/परियोजनाओं के सम्बन्ध में अलग से समय देकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कर प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किये जाने हेतु विस्तृत चर्चा की जायेगी।
इस बीच यह भी विचार-विमर्श हुआ कि ऋषिकेश में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु जमीन का चयन कर जल्द ही कार्यवाही शुरू की जायेगी। पिटकुल के प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित होने से देश के व्यवसायिक प्रशिक्षकों को आमंत्रित कर कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही स्थापना इस प्रकार से की जायेगी की प्रशिक्षण केन्द्र आत्मनिर्भर रूप से चलता रहे एवं पिटकुल की एक अतिरिक्त आय का मार्गट भी प्रशस्त करेगा।
एक अतिरिक्त बिन्दु प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र के सम्बन्ध में चर्चा की गयी कि एस0एल0डी0सी0 के लिए स्टेट ऑफ आर्ट के तहत एक अलग भवन का निर्माण

किया जायेगा, जिसका प्रस्ताव शीघ्र ही होने वाली निदेशक मण्डल की बैठक में रखा जायेगा।

उक्त शिष्टाचार भेंट में उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य (विधि) डी 0पी0 गैरोला, सचिव नीरज सती तथा निदेशक (वित्त) दीपक पाण्डे एवं पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, मुख्य अभियन्ता:c एच0एस0 ह्यांकी, मुख्य अभियन्ता जितेन्द्र चतुर्वेदी, महाप्रबन्धक (मा0सं0 ए के)‌‌ जुयाल एवं अधीक्षण अभियन्ता एस0पी0 आर्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *