दिल्ली। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-पीएमजीकेएवाई को अक्टूबर से तीन महीने के लिए बढा दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दिसम्बर तक बढाई गई है। योजना के तहत हर व्यक्ति को 5 किलो राशन उपलब्ध कराई जाएगी। उनका कहना था कि इन तीनों महीनों में दशहरा से दीपावली और क्रिसमस जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं और इसे देखते हुए यह योजना बढाई गई है।
उन्होंने कहा “इस योजना पर 122 लाख टन अनाज गरीबों को दिया जाएगा और इस पर 44762 करोड रुपए का इस पर खर्च आएगा। यह योजना पहले की तरह ही लागू रहेगी।”
उल्लेखनीय की है यह योजना कोरोना महामारी के दौरान शुरु की गई थी ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क अन्न उपलब्ध कराया जा सके। इस योजना को तब से कई बार विस्तार दिया जा चुका है और अब इसे फिर इस साल के आखिर तक बढाया गया है।