जालंधर। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पंजाब मुख्यालय से सोमवार को एक मोटरसाइकिल रैली अबोहर के लिए रवाना हुई।
बीएसएफ के आईजी(मेडीकल) आर सी दमाथिया ने रैली को झंडी दिखाकर जलालाबाद के रास्ते अगले गंतव्य अबोहर के लिए रवाना किया गया। यह रैली 04 अक्टूबर को सेक्टर मुख्यालय अबोहर से केवड़िया (गुजरात) होते हुए बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, माउंट आबू और गांधीनगर होते हुए 11 अक्टूबर को आगे बढ़ेगी।
इस मोटरसाकिल रैली – 2022 को रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) पुलिस आयुक्त (अमृतसर) अरुणपाल सिंह ने जेसीपी अटारी, अमृतसर से झंडी दिखाकर रवाना किया था। बीएसएफ मोटरसाइकिल रैली-2022 देश भर में सभी भारतीयों के बीच देशभक्ति और बंधुत्व का संदेश फैला रही है और इसका उद्देश्य युवाओं की सकारात्मक दृश्यता बनाना है, ताकि देश भर के युवाओं को भविष्य को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए पहल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। रैली में कुल 30 बीएसएफ सवार जिनमें 15 महिला सीमा भवानी और बीएसएफ मोटरसाइकिल टीम के 15 पुरुष जांबाज शामिल हैं, इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही के नेतृत्व में प्रमुख शहरों से गुजरते हुए केवड़िया, गुजरात जा रहे हैं।