देहरादून की ध्वस्त सड़कों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष का किया गया घेराव – Polkhol

देहरादून की ध्वस्त सड़कों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष का किया गया घेराव

देहरादून। देहरादून की ध्वस्त सड़कों को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष श्री अयाज़ अहमद का जबर्दस्त घिराव किया गया । घेराव की सूचना पाकर भारी मात्रा में पुलिस बल सुबह से पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में तैनात था। जब नारेबाजी के साथ धस्माना दफ्तर में दाखिल हुए, तो पुलिस ने उनसे आग्रह किया कि विभागध्यक्ष को वार्ता के लिए नीचे बुला लेते हैं।

तो धस्माना ने कहा हम औपचारिकता के लिए नहीं बल्कि अनिश्चितकालीन धरने के लिए आये हैं इसलिए दफ्तर के अंदर ही बात होगी। इसके पश्चात वे नारेबाजी करते हुए तीसरे माले पर विभागाध्यक्ष अयाज़ अहमद के कक्ष में प्रवेश कर गए और उनका घिराव शुरू कर दिया। उन्होंने विभागाध्यक्ष से कहा कि देहरादून की खस्ताहाल सड़कों के लिए मुख्यतः लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार है। धस्माना ने कहा कि पहले बरसात उससे पहले स्मार्ट सिटी के कारण खुदाई का बहाना बना कर लंबे समय से देहरादून की जनता को टूटी सड़कों के कारण असहनीय पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है जो नाकाबिले बर्दाश्त है इएलिये अब कोई रास्ता नहीं बचा और दफ्तर में ही अनिश्चितकालीन धरने का कार्यक्रम करना पड़ेगा। उन्होंने विभागाध्यक्ष सर कहा कि जब राज्य की राजधानी देहरादून की सड़कों का इतना बुरा हाल है तो प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों की कल्पना की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि घण्टाघर देहरादून का हृदय है और वहां से राजपुर, गांधी रोड, चकराता रोड, हरिद्वार रोड किसी भी तरफ चले जाइये चारों तरफ सड़कों का बुरा हाल है, प्रेमनगर की आंतरिक सड़कें, यमुना कालौनी की पीडब्ल्यूडी कालौनी, पण्डितवाड़ी की आंतरिक सड़कें, मेहुवाला में मक्का मस्जिद से तुंतोवाला की सड़क,डीएलरोड,करणपुर,सेवकाश्रम रोड,आर्यनगर,ओल्ड सर्वे रोड,सहारनपुर चौक से रेलवे स्टेशन व दूसरी तरफ आईएसबीटी तक सड़कों का बुरा हाल है।

धस्माना व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रामक रुख देखते हुए विभागाध्यक्ष अयाज़ अहमद ने एक सप्ताह का समय मांगते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर देहरादून की सभी आंशिक व पूरी तरह टूटी सड़कों पर प्रभावी काम शुरू कर दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *