मोदी हिमाचल में विभिन्न परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे – Polkhol

मोदी हिमाचल में विभिन्न परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और वहां 3650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे।

मोदी एम्स बिलासपुर का उद्धाटन करीब साढ़े ग्यारह बजे करेंगे। उन्होंने कहा कि “मुझे खुशी है कि एम्स बिलासपुर राष्ट्र को समर्पित होगा। यह क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेगा।

इस अस्पताल का शिलान्यास भी मोदी द्वारा अक्टूबर 2017 में किया गया था।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि 3650 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न क्षेत्रों में फैले विकास कायों का या तो उद्घाटन किया जाएगा या उनकी आधारशिला रखी जाएगी।

मोदी बाद में दोपहर करीब पौने एक बजे बिलासपुर के लुहनू मैदान पहुंचेंगे, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

मोदी पिंजौर से नालागढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर 1690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली करीब 31 किलोमीटर लंबी परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब सवा तीन बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे, जहां वे कुल्लू दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *