मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा डॉलर की मांग आने के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 55 पैसे फिसलकर अब तक रिकार्ड निचले स्तर 82.17 रुपये प्रति डॉलर पर लुढ़क गया।
रुपया पिछले सत्र में 81.62 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
रुपया आज 10 पैसे की मजबूती लेकर 81.52 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 81.51 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान डॉलर की मांग आने से यह 82.17 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूटा और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। शेयर बाजार में रही मामूली तेजी से भी रुपये को बल नहीं मिल सका और यह अब तक रिकार्ड निचले स्तर पर लुढ़क गया