उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. बीते दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस कारण कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में घाट रोडपर दिल्ली बैंड पर बारिश से मलबा आने से टनकपुर व अल्मोड़ा को जाने वाला हाईवे पिछले 24 घंटे से बंद है. प्रशासन मलबे को हटाने का काम कर रहा है, लेकिन पहाड़ी से मलबा लगातार सड़क पर गिर रहा है. जिसके चलते सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में अल्मोड़ा और टनकपुर जाने वाले वाहनों को बाया बेरीनाग होते हुए भेजा जा रहा है.
लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग खोलने का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में लोगों को बारिश से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. कई मार्गों पर पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिर रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.