दिल्ली। महर्षि वाल्मीकि जयंती रविवार को देश भर में धूमधाम से मनायी जाएगी और राजधानी दिल्ली में इस उपलक्ष्य में विभिन्न संगठनों ने इस अवसर शोभा यात्राओं और झांकियों के आयोजन की घोषणा की है।
राजधानी में विभिन्न संगठनों द्वारा बाल्मीकि जयंती कार्यक्रम और शोभा-यात्राओं की घोषणा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली वासियों के लिए शनिवार को एक विस्तृत यात्रा परामर्श जारी किया है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे उन सड़कों / हिस्सों और उस क्षेत्र से बचें जहां जुलूस निकाला जाएगा।
पुलिस ने कहा है कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को मार्ग में संभावित देरी को समायोजित करने के लिए पर्याप्त समय के साथ जाना चाहिए।
दिल्ली पुलिस ने नेताजी सुभाष मार्ग, चावड़ी बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, चित्रा गुप्ता रोड, पंचकुइयां मार्ग, मंदिर मार्ग और आसपास की सड़कों और उनसे जुड़े कुछ रास्तों पर रविवार को शोभा यात्रा देखते हुए यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध घोषित किया है।
बाल्मीकि जयंती हर साल आश्विन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष महर्षि वाल्मीकि जयंती नौ अक्टूबर कोमनाई जाएगी। इस उपलक्ष्य में बाल्मीकि मंदिरों में दर्शन और भजन-कीर्तन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होने के अलावा शहरों में शोभा यात्राओं और झांकियों का भी आयोजन किया जाता है।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस वर्ष, महर्षि वाल्मीकि के अनुयायी/भक्त बड़ी संख्या में वाल्मीकि मंदिरों के दर्शन करेंगे, जिसके परिणाम स्वरूप वाल्मीकि मंदिरों में भारी भीड़ होगी। वाल्मीकि मंदिरों में भजन/कीर्तन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, महर्षि वाल्मीकि के भक्तों द्वारा कुछ शोभा यात्राएं भी निकाली जाएंगी।
पुलिस ने बताया है कि दिल्ली प्रदेश महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव समिति, दिल्ली दोपहर बाद दो बजे गौरी शंकर मंदिर- शीश गंज गुरुद्वारा-चांदनी चौक-टाउन हॉल-नयी सड़क-बादशबुल्ला चौक के रास्ते लाल किले से शोभा यात्रा निकालेगी जिसमें ढाई से तीन हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इस यात्रा का चावड़ी बाजार-हौज काजी-अजमेरी गेट- पहाड़गंज पुल-पहाड़गंज-चुना मंडी- रामकृष्ण मिशन-चित्रा गुप्ता रोड-और वाल्मीकि मंदिर, मंदिर मार्ग, नयी दिल्ली में समापन होगा।
इनके अलावा दिल्ली के शाम चार बजे से, भारतीय वाल्मीकि समाज (रजि) हरिजन बस्ती-विनोद नगर-कोंडली होते हुए वाल्मीकि मंदिर, खिचड़ी पुर कॉलोनी, कल्याण पुरी से भगवान वाल्मीकि रथ शोभा यात्रा निकालेगा। इसका प्राचीन बाल्मीकि मंदिर, राजबीर कॉलोनी, सब्जी मंडी घडोली में समापन होगा। दिल्ली प्रदेश हरिजन सुधार पंचायत (रजि.) वाल्मीकि मंदिर, 80 गज कॉलोनी, तिलक नगर से शोभा यात्रा निकालेगी। इसी तरह एक यात्रा पूर्वाह्न 10 बजे से त्रिलोक पुरी विधानसभा में निशांत ट्रेडर्स चौक से बस टर्मिनल 27 ब्लॉक-मदर डेयरी तक जाएगी। एक यात्रा पूर्वाह्न 11 बजे से ई-2 ब्लॉक नंद नगरी में निकलेगी दीवान मंदिर के पास सीएनजी पंप के पीछे सीमापुरी में सम्पन्न होगी। इसी तरह, सुदामापुरी, बिंदापुर गांव और कई अन्य स्थानों से बाल्मीकि जयंती शोभा यात्राएं निकाले जाने के कार्यक्रम हैं।