पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज वाराणसी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने वाराणसी स्थित रामनगर की ऐतिहासिक 300 साल पुरानी रामलीला का मंचन देखा. रामलीला देखने के बाद महाराज ने कहा कि इस रामलीला को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में दर्ज करवाने का प्रयास करेंगे.दरअसल, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज रविवार को वाराणसी स्थित रामनगर की 300 साल पुरानी रामलीला में भाग लेने पहुंचे.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अद्भुत संयोग है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी इन दिनों राममय हो गई है. रामनगर में चल रही रामलीला देशभर में प्रसिद्ध है. सरकार का प्रयास है कि भारत की संस्कृतिको विश्व को दिखाया जाए. इसलिए वो वाराणसी स्थित रामनगर की 300 साल पुरानी रामलीला को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में दर्ज करवाने का प्रयास करेंगे.