शादी का वादा कर युवती से रेप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

राजधानी दून में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है युवक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही जातिसूचक शब्द भी कहे. अब युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है. युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, मोहकमपुर नेहरू कॉलोनी निवासी पीड़िता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें युवती ने बताया है कि वो पिछले तीन साल से मोहब्बेवाला स्थित एक कंपनी में नौकरी कर रही है. उसके साथ फरवरी 2021 तक सहारनपुर के नवादा रोड स्थित अंकित विहार निवासी दीपक लोधा भी नौकरी करता था.साल 2019 के दिसंबर महीने में दीपक उसके संपर्क में आया और दोनों में दोस्ती हो गई.

इसी बीच दीपक ने पीड़िता को अपनी मां से मिलवाया. उसके कुछ दिनों बाद दीपक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. जिस पर युवती शादी करने के लिए राजी हो गई. दीपक की मां ने भी रजामंदी करते हुए कुछ समय बाद दोनों की शादी पर सहमति जताई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *