कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. मानसून के बाद कल से कॉर्बेट पार्क के बिजरानी में पर्यटन गतिविधियां शुरू होने वाली हैं. पर्यटकों के लिए कल से नाइट स्टे की सुविधा भी यहां शुरू होगी. नाइट स्टे के लिये 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक सभी रूम यहां पैक हो चुके हैं.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में मानसून सीजन के बाद कल से बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. सुबह 6 बजे से इस जोन में पर्यटक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. इस जोन में सुबह की पाली में 30 जिप्सियां व शाम की पाली में 30 जिप्सियां पर्यटकों को सफारी पर लेकर जाती हैं. हर साल मानसून को देखते हुए 15 जून को कॉर्बेट में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं. पार्क के ढेला, झिरना जोन को सालभर पर्यटकों के लिए खोला जाता है, पर इन जोनों में नाइट स्टे की सुविधा 15 जून से बंद कर दी जाती है, केवल डे विजिट ही सालभर इन दोनों जोनों में करवाया जाता है. कल से बिजरानी जोन के साथ ही ढेला और झिरना जोन में भी नाइट स्टे की सुविधा शुरू हो जाएगी.