विदेशों में भारत के राजदूतों ने हरिद्वार के अधिकारियों के साथ की अहम बैठक

हरिद्वार। विदेशों में भारत के दूतावासों के राजदूतों व उच्चायुक्तों के हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को यहां हरिद्वार जिले के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में प्रस्तुतीकरण देते हुये मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जनपद में हेल्थ एवं न्यूट्रीशन, शिक्षा, कृषि आदि क्षेत्रों में किये जा रहे विभिन्न कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आठ देशों-स्वीडन, फ्रांस, तजाकिस्तान, पनामा, बु्रनेई, केन्या, अल्जीरिया तथा स्लोवेनिया में भारत के राजदूत/उच्चायुक्त महानुभावों को दी।

स्वास्थ्य एवं न्यूट्रीशन के क्षेत्र में बच्चे के जन्म से लेकर विभिन्न चरणों में उनका टीकाकरण किया जाना, जच्चा-बच्चा की विभिन्न योजनाओं के तहत कैसे केयर की जा रही है तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने में आशा,एएनएम तथा डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बृहद प्रकाश डाला।

जैन ने शिक्षा का जिक्र करते हुये बताया कि शिक्षा में अवस्थापना सुविधाओं के विकास में उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। इसके अन्तर्गत विद्यालयों में सीएसआर मद से अवस्थापना सुविधाओं-फर्नीचर, कम्प्यूटर, कक्षा कक्षों तथा शौचालयों का निर्माण, पीने के पानी की व्यवस्थायें करने में काफी मदद मिल रही हैं तथा स्कूलों का स्तर उत्तरोत्तर बढ़ रहा है इसके अतिरिक्त बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिये स्कूलों में बाल संसद का आयोजन निरन्तर विभिन्न अन्तरालों में किया जाता है। स्कूलों में साबुन आदि का वितरण भी किया जा रहा है, जिससे बच्चों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता निरन्तर बढ़ रही है।

कृषि के क्षेत्र का उल्लेख करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने प्रस्तुतीकरण देते हुये जनपद हरिद्वार के प्रमुख उत्पाद-मशरूम, शहद तथा जागरी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन्हें बढ़ावा देने के लिये कॉमन फेसिलिटी सेण्टर, मार्जिन मनी सपोर्ट, स्किल/ इंटरप्रिन्योरशिप डेवलेपमेंट, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, डिजाइन विकसित करना, मार्केट प्रमोशन एण्ड ब्राण्डिंग, बेहतर पैकेजिंग तथा लेबलिंग पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर मशरूम पर बनाई गयी लघु फिल्म हम होंगे कामयाब का प्रदर्शन भी किया गया।

इस मौके पर स्वीडन, फ्रांस, तजाकिस्तान, पनामा, बु्रनेई, केन्या, अल्जीरिया तथा स्लोवेनिया में भारत के राजदूत/उच्चायुक्त महानुभावों ने प्रस्तुतीकरण के बाद जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे विकासात्मक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी बैठक में दिये।

बैठक के पश्चात स्वीडन में भारत के राजदूत तन्मय लाल, फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अषरफ, तजाकिस्तान में भारत के राजदूत विजय सिंह, अल्जीरिया में भारत के राजदूत गौरव अहलूवालिया, पनामा में भारत के राजदूत उपेन्द्र सिंह रावत, केन्या में भारत की हाईकमिष्नर नमग्या चोडेन खम्पा , ब्रुनई में भारत के उच्चायुक्त आलोक अमिताभ डिमरी तथा स्लोवेनिया में भारत की राजदूत न्रमता एस कुमार ने रेडिशन ब्लू परिसर में जनपद हरिद्वार में उत्पादित विभिन्न उत्पादों-मषरूम, शहद, जागरी, सजावटी सामान, रेडीमेड कपडे़, हरिद्वार का प्रसाद आदि के विभिन्न समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया तथा प्रत्येक उत्पाद की सराहना करते हुये प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *