केदारनाथ धाम में हेलीकाॅप्टर क्रैश की घटना ने तीर्थयात्रियों के मन में खौफ पैदा कर दिया है. जहां एक ओर हेलीकाॅप्टर बुकिंग कैंसिल हो रही हैं, वहीं होटलों की बुकिंग भी रद्द होने से स्थानीय व्यापारी मायूस हैं. केदारनाथ यात्रा में एकदम से गिरावट आ गई है. पहले जहां 10 से 12 हजार के करीब तीर्थयात्री हर दिन पहुंच रहे थे, वहीं घटना के बाद 5 हजार के करीब ही तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं.
बता दें मंगलवार को केदारनाथ से दो किमी पहले गरुड़चट्टी में आर्यन कंपनी का हेलीकाॅप्टर क्रैश हो गया था. घटना में पायलट समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद हेलीकाॅप्टर सेवाओं पर अस्थाई रोक लगाई गई, जबकि उसी दिन शाम के समय कुछ हेली सेवाओं ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी. इसके बाद बुधवार सुबह आर्यन कंपनी को छोड़कर सभी 8 हेली कंपनियों ने अपनी सेवाएं शुरू की. आर्यन कंपनी का हेलीकाॅप्टर क्रैश होने से डीजीसीए ने इसकी हेली सेवा पर रोक लगा दी है, जिस कारण आर्यन कंपनी की सभी बुकिंग रद्द हो गई हैं. इसके अलावा अन्य कंपनियों की टिकटें भी कैंसिल हो रही हैं. लोगों के मन में घटना के बाद से डर सता रहा है, जिस कारण वे हेली टिकट होने के बाद भी बिना दर्शन के वापस लौट रहे हैं.