मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य शुभारंभ विद्यालय की प्रार्थना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ. खेल दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुरेश आडवाणी प्रोफेसर एसपी जैन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट मुंबई का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्य मीता शर्मा ने किया. मुख्य अतिथि ने झंडा आरोहण करके खेल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने खेल मशाल को स्कूल की खेल कप्तान को दे कर औपचारिक रूप से वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम की घोषणा की.
सर्वप्रथम छात्राओं ने मार्च-पास्ट की अद्भुत झांकी दिखाकर अभिभावकों और दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया. खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बड़ी ही मनभावन थी. छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का पूर्ण रूप से प्रदर्शन करके खेल दिवस कार्यक्रम पर चार चांद लगा दिये.खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न खेलों के अतिरिक्त छात्राओं के द्वारा आयोजित ड्रिल, 200 मीटर सब जूनियर दौड़, 200 मीटर जूनियर दौड़, 200 मीटर सीनियर दौड़ और 100 मीटर, सब जूनियर, 100 मीटर जूनियर, 100 मीटर सीनियर, 400 मीटर सब जूनियर, 400 मीटर जूनियर दौड़ में लक्ष्मी और गायत्री सदन की बालिकाओं ने बाजी मारी. विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित जुम्बा, तलवार नृत्य, बाधा दौड़ और मार्शल आर्ट के अंतर्गत कराटे की प्रस्तुति शानदार रही. इसमें छात्राओं ने अपनी सर्वाेच्च प्रतिभा का प्रदर्शन किया.