दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयाेग ने गैर प्रतिस्पर्धी गतिविधियों के आरोप में ऑनलाइन टूर एवं ट्रेवल सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी मेक मायट्रिप गोईबिबाे और ऑनलाइन होटलों का नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी ओयो को संचालित करने वाली कंपनी ओरावेल स्टेयस लिमिटेड पर कुल मिलाकर 392 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना किया है।
आयोग ने अपने फैसले में कहा कि इन दोनों कंपनियों पर उनके कुल कारोबार का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस तरह से मेक मायट्रिप गोईबिबो पर 223.48 करोड़ रुपये का और ओयो पर 168.88 करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया है।

इन दोनों कंपनियों ने बाजार में अपने दबदबा का बेवजह इस्तेमाल किया और मेक मायट्रिप गोईबिबो ने ओयो के साथ मिलकर गैर प्रतिस्पर्धी गतिविधियों को अंजाम दिया। मेक मायट्रिप गोईबिबो ने वर्ष 2018 में ओयो के साथ मिलकर उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों को अपने पोर्टल से हटा दिया था।
आयोग ने इन आरोपों की गहराई से जांच करने के बाद इस जुर्माना लगाया है।