आदमपुर। कांग्रेस सांसद एवं पार्टी कार्यसमिति के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार के सारे बंद किये स्कूल कांग्रेस सत्ता में आते ही दोबारा खोले जाएंगे।
हुड्डा आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी जय प्रकाश के पक्ष में प्रचार सभाओं में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा है,‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर बेटियों के अभिभावक पूछ रहे हैं कि कहां पढ़ाएं क्योंकि सरकार तो स्कूल बंद करती जा रही है।

उन्होंने कहा कि न सिर्फ स्कूल बंद किये जा रहे हैं बल्कि शिक्षकों के पद भी समाप्त किये जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पिछले आठ सालों में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 301 सरकारी स्कूल पूरी तरह बंद कर दिये हैं और 4800 स्कूल विलय के नाम पर बंद किये गये हैं। इस तरह शिक्षकों के 38476 पद बिना किसी भर्ती के निरस्त कर दिये हैं।