दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप)ने बुधवार को कहा कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय मुद्रा पर एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने की मांग की है तब से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) इसके विरोध में उतर आई है।
‘आप’के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा,“ केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से मांग की है कि सुख-समृद्धि और खुशहाली के देवता भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की फोटो छापी जाने वाली नई करेंसी में लगाई जाए। महात्मा गांधी की फोटो एक तरफ हो और दूसरी तरफ लक्ष्मी जी और गणेश जी की फोटो हो। इसके पीछे केजरीवाल की मंसा देश की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करना है। आज भारत की अर्थ व्यवस्था गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है। हमको शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी और देश को महंगाई से बचाने समेत अपने सारे प्रयास करने हैं। लेकिन इसके साथ-साथ देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी आवश्यक है।”
उन्होंने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश जी की तश्वीर लगाने की मांग की है, उसके बाद से ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी की पूरी भाजपा के सारे नेता इसके विरोध में मैदान में उतर आए हैं और इसकी खिलाफत कर रहे हैं। भाजपा के नेता कह रहे हैं कि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। इंडोनेशिया जैसे देश, जहां 85 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, वहां की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर है। अगर यह मांग केजरीवाल ने कर दी, तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? भाजपा इसका विरोध क्यों कर रही है? भाजपा के सारे नेता इसके खिलाफ क्यों हैं? भाजपा इस मुद्दे पर अपना स्पष्ट मत देश के सामने रखे और प्रधानमंत्री भी अपना मत स्पष्ट करें।”