मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधू ने शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जन सुविधा, परिवहन सेवाओं एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल कर उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से कुछ बेस्ट प्रैक्टिस को राज्य में शुरू करने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने आउटकम बेस्ट अप्रोच पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही.
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने आज परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभाग में विभिन्न में सुधारों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम में जो लोग कार्य कर रहे हैं, उनके लिए परफॉर्मेंस बेस इन्सेंटिव की व्यवस्था की जाए. अच्छा कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ाना जरूरी है. मुख्य सचिव ने कहा परिवहन विभाग को राजस्व वृद्धि की ओर भी ध्यान देना होगा. जनता को ऑनलाइन सुविधाएं सुलभता से मिले इस दिशा में अधिक प्रयास किये जाएं.