नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चंपावत विधानसभा में लगभग साढ़े आठ करोड़ की लागत से तीन मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जायेगा। शासन ने इन पार्किंग के निर्माण के लिये वित्तीय अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
धामी ने चंपावत उपचुनाव के दौरान व जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न मौकों पर चंपावत व लोहाघाट में वाहन पार्किंग की समस्या दूर करने की घोषणा की थी। साथ ही जिला प्रशासन को अलग अलग प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये थे। प्रशासन की ओर से लोहाघाट नगरपालिका व पर्यटक आवास गृह के अलावा चंपावत में पर्यटक आवास गृह में तीन मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण के लिये 8.47 करोड़ के प्रस्ताव भेजे गये।
जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि शासन की ओर से इन पार्किंग के निर्माण को हरी झंडी दे दी गयी है। साथ ही पहली किश्त के रूप में 3.38 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही तीनों पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।