गौवंश को सुरक्षित रखने के लिये दृढ़ इच्छाशक्ति दिखायें सरकारें : चंपत राय – Polkhol

गौवंश को सुरक्षित रखने के लिये दृढ़ इच्छाशक्ति दिखायें सरकारें : चंपत राय

अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री एवं श्रीराम गौैशाला के अध्यक्ष चम्पत राय ने मंगलवार को कहा कि गौवंश को सुरक्षित रखने के लिये सरकारों को दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करना होगा।

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के मुख्यालय कारसेवकपुरम् में आज गौ अष्टमी पूजन के दौरान राय ने कहा कि गौवंश का संरक्षण संर्वर्धन अतिआवश्यक है। समाज को चाहिए कि वह गौपालन को बल प्रदान करे। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही यह मान्यता चली आ रही है कि गावो विश्वस्त मातर: अर्थात गाय ही विश्व की माता है, भारत की तो यह आत्मा ही है। उन्होंने कहा कि गौपालन से परिवारों पर बोझ नहीं बल्कि परिवार सुखी सम्पन्न होगा। गौैसेवा करने वाला मनुष्य हर संकटों से मुक्त रहता है।

अयोध्या से लोकसभा के सांसद एवं श्रीराम गौशाला के उपाध्यक्ष लल्लू सिंह ने कहा कि गौवंश का संरक्षण संवर्धन हर हाल में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें गौरक्षण हेतु गौैशालाओं को हर तरह से सहयोग कर रही है। गौवंश की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वावलंबी और विकसित गौशालाओं को समाजिक सहयोग के बहना मजबूती प्रदान करना संभव नहीं है।

श्रीराम गौशाला के प्रबंधक पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा कि गौशाला लगातार तीन दशकों से गौसंरक्षण में तत्पर है। ये ऐसी गौशाला है जिसके अंतर्गत स्वावलम्बन को बढ़ावा देने के लिये तथा गौवंश को बल प्रदान करने के लिए तमाम तरह की औषधियों का भी निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गठित गौ सेवा आयोग का सहयोग इस गौशाला को सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *