गुलजारपुर बंकी गांव में विगत कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिस वजह से ग्रामीण दहशत में हैं. गांव में एक मुर्गी फार्म में गुलदार ने घुसकर दर्जनभर से अधिक मुर्गियों को अपना निवाला बनाया. इसके बाद मुर्गी फार्म स्वामी ने वन विभाग को सूचना दी और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.कालाढूंगी से लगे गुलजारपुर बंकी गांव में विगत कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिस वजह से ग्रामीण खौफजदा हैं.
गुलदार ने महेश कार्की के घर के निकट बने मुर्गी फार्म पर हमला बोलते हुए दर्जनों मुर्गियों को अपना निवाला बनाया. महेश कार्की एवं उनके परिजनों ने बताया कि रात्रि को आहट सुनकर उन्होंने देखा तो उनके होश उड़ गए. गुलदार को देखकर सभी लोग घर के अंदर ही दुबके रहे. सुबह पीड़ित परिवार ने वन विभाग को सूचना दी, वन कर्मियों ने मौका मुआयना करते हुए घटना की जानकारी ली.