रांची। केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।
इडी ने अपने समन में तीन नवंबर को दिन के करीब 11:30 बजे रांची स्थित इडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए श्री सोरेन को हाजिर होने को कहा है। इसके अलावा इडी ने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर तीन नवंबर को रांची के ईडी कार्यालय की सुरक्षा का विशेष प्रबंध करने का अनुरोध किया है।
सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा अवैध खनन में शामिल होने और 42 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के अलावा अन्य कई मामले को लेकर मुख्यमंत्री को संबंध भेजा गया है। मनी लाउंड्रिंग के आरोप में फंसी आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को खान विभाग में पदस्थापित करने और प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के नाम आवंटित दो एके-47 और 60 गोलियों का मिलना आदि मामला समन का कारण बताया जा रहा है।