आजाद हिंद फौज के महानायक वीर शहीद केसरी चंद के 103 वे जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित पवेलियन ग्राउंड पहुंचे, इस दौरान वीर शहीद केसरी चंद युवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया , वहीं आजाद हिंद फौज के महानायक शहीद केसरी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर मुख्यमंत्री ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक पुत्र होने के नाते स्वतंत्रता सेनानियों के कार्यक्रमों में शिरकत करना उनके लिए एक सौभाग्य की बात है ,
भारत की आजादी में अपना बलिदान देने वाले इस वीर महानायक को मुख्यमंत्री ने नमन किया , भाजपा सरकार किस तरह से शहीदों और उनके परिजनों का सम्मान करती है यह भी मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सैनिकों को सम्मान देने के लिए हर संभव प्रयास करती है साथ ही देश रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का काम भी मोदी सरकार में किया जा रहा है , वहीं वीर शहीद केसरी चंद युवा समिति द्वारा लैंसडाउन चौक का नाम बदलकर आजाद हिंद फौज के इस महानायक के नाम पर रखने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया गया था , इसको एक बेहतर कदम मानते हुए मुख्यमंत्री ने लैंसडाउन चौक का नाम बदलकर इस महानायक के नाम पर रखने की घोषणा भी आज की गई है , साथ ही समिति को ₹500000 की धनराशि प्रदान करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई ।