लखनऊ मेट्रो को मिला उत्कृष्ट ‘मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी’ का पुरस्कार – Polkhol

लखनऊ मेट्रो को मिला उत्कृष्ट ‘मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी’ का पुरस्कार

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में लखनऊ मेट्रो को केरल के कोच्चि में आयोजित ‘अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस 2022’ में रविवार को ‘मेट्रो रेल विद द बेस्ट मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन’ श्रेणी के तहत ‘अवॉर्ड ऑफ एक्सिलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट’ से सम्मानित किया गया।

उप्र मेट्रो रेल प्रबंधन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के महानिदेशक (परिचालन) स्वदेश सिंह भी मौजूद थे।

लखनऊ मेट्रो स्टेशनों को सबसे बेहतर तरीके से शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और हवाई अड्डे जैसे अन्य परिवहन टर्मिनलों के साथ जोड़ने के लिये यह पुरस्कार दिया गया है। इसके अतरिक्त लखनऊ मेट्रो ने प्रमुख फीडर सर्विसेज को भी अपने साथ जोड़ा है। जिससे यात्रियों को ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ का उतकृष्ट अनुभव प्रदान किया जा सके।

यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं लखनऊ मेट्रो के लिए यह पुरस्कार प्राप्त कर के सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमने अपने यात्रियों को एक सुविधाजनक, आरामदायक और समावेशी विश्व स्तरीय परिवहन अनुभव प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं और जब यूएमआई सम्मेलन जैसे सम्मानित मंच पर हमारे प्रयासों को मान्यता दी जाती है तो यह वास्तव में बहुत एक सुखद अहसास है।” उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार लखनऊ मेट्रो की पूरी टीम के लिए विशेष उपलब्धि है। गौरतलब है कि 2019 में भी लखनऊ मेट्रो को यूएमआई का सर्वश्रेष्ठ ‘मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ का पुरस्कार मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *