दिल्ली। बिजली, विनिर्माण और खनन क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन की बदौलत इस वर्ष सितंबर में देश के औद्योगिक उत्पादन में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 3.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2021 में औद्याेगिक उत्पादन का सूचकांक (आईआईपी) 129.5 रहा था, जो सितंबर 2022 में 3.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 133.5 पर पहुंच गया।
इस दौरान खनन क्षेत्र का सूचकांक 95.1 से 4.6 प्रतिशत बढ़कर 99.5, विनिर्माण क्षेत्र का 131.9 से 1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 134.3 और बिजली क्षेत्र का सूचकांक 167.9 से 11.6 प्रतिशत बढ़कर 187.4 पर पहुंच गया।
आलोच्य अवधि में खाद्य पदार्थों के विनिर्माण में 5.3 प्रतिशत, बेवरेजेज में 12.1, कागज एवं कागज उत्पाद में 6.5, प्रिंटिंग एवं मीडिया में 29.3, कोक एवं रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पाद में 9.8, केमिकल एवं केमिकल उत्पाद में 6.5, गैर धात्विक खनिज उत्पाद 9.3, बेसिक धातु 5.8, मशिनरी एवं उपकरण में 5.3, मोटर वाहन, ट्रेलर एवं सेमी ट्रेलर में 29.9, परिवहन उपकरण में 14.8, फर्नीचर उत्पादन में 35.3 एवं अन्य विनिर्माण में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वहीं, तंबाकू उत्पाद में 0.6, वस्त उत्पादन में 12, वियरिंग ऐपेरल में 21.7, चर्म एवं संबंधित उत्पाद में 16, फार्मा क्षेत्र में 17.2 एवं इलेक्ट्रिक उपकरण का उत्पादन 31.4 प्रतिशत घट गया है।