दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की।
मोदी ने ट्वीट में कहा, “आज हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान का दिन है। मैं देवभूमि के सभी मतदाताओं से पूरे जोश के साथ लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेने और मतदान का नया कीर्तिमान बनाने का अनुरोध करता हूं।
प्रधानमंत्री ने उन युवा मतदाताओं को भी बधाई दी जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा, इस अवसर पर पहली बार मतदान करने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में 55 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करके मजबूत सरकार चुनने की अपील की।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी राज्य के लोगों से मतदान प्रक्रिया में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने का आग्रह किया।