समीक्षा बैठक में तय सीमा में लक्ष्य हासिल करने पर बल
देहरादून। पावर ट्राँसमिशन ऑफ उत्तराखण्ड़ लि0 (पिटकुल) के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा रेलवे से सम्बन्धित पारेशण कार्यों की समीक्षा बैठक आज दिनांक 14.11.2022 को बोर्ड रूम, प्रथम तल पिटकुल में हुई। बैठक मे सूचित किया गया कि रेलवे से सम्बन्धित दो कम्पनियों रेल विकास निगम लि0 एवं इरकॉन कम्पनी के द्वारा उत्तराखण्ड में कार्य करने एवं पिटकुल द्वारा रेलवे से सम्बन्धित पारेशण कार्याें को सम्पादित किया जा रहा है।
रेल विकास निगम द्वारा उत्तराखण्ड के गढ़वाल क्षेत्र में रेल लाईन निर्माण का कार्य प्रगतिशील है। पिटकुल द्वारा रेलवे के लिए ऋशिकेष एवं रानीहाट (श्रीनगर) में 132 के0वी0 उपसंस्थान का कार्य भी प्रगतिशील है। इन उपसंस्थानों से सम्बन्धित पारेशण लाइनों, 132 के0वी0 उपसंस्थान सिमली में बे-निर्माण व 132 के0वी0 ट्रांसमिशन लाईन केबलिंग का भी कार्य प्रगतिशील है।
कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी द्वारा विभिन्न कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को यह बताया गया कि समय-समय पर रेलवे से सम्बन्धित समस्त कार्यों की समीक्षा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिह धामी द्वारा भी की जाती है।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल द्वारा यह भी बताया गया कि चारधाम यात्रा एवं उत्तराखण्ड की भौगालिक तथा सामरिक परिस्थितियों को दृश्टिगत रखते हुये उक्त कार्य अति महत्वपूर्ण है, तथा तय समय-सीमा में करना लक्षित है।
समीक्षा बैठक के दौरान 132 के0वी0 सिमली में बे-निर्माण की कार्यदायी संस्था मैसर्स सुहारा पावर लाईन लि0 के द्वारा कार्यों में बरती जा रही लापरवाही पर भी प्रबन्ध निदेशक, महोदय द्वारा असन्तोष व्यक्त किया गया जिसके लिए सम्बन्धित संस्था को नोटिस जारी करने का निर्देष दिया गया।
प्रबन्ध निदेषक, महोदय द्वारा इरकॉन के सम्बन्धित कार्याे की समीक्षा के दौरान द्वारा बताया गया कि रेलवे विद्युतीकरण का कार्य प्रदेषहित के लिए लाभकारी है एवं पारेशण सम्बन्धित विद्युतीकरण के कार्यों को पूर्ण करने की नैतिक जिम्मेदारी कार्यदायी संस्थाओ की है।
उक्त बैठक में विवेचना के दौरान पाया गया कि मैसर्स वी0एस0पी0एल0 एवं मैसर्स यूनिटेक के कार्यों की धीमी गति से होने पर प्रबन्ध निदेषक पिटकुल द्वारा असन्तोश व्यक्त किया गया साथ ही स्पश्ट निर्देष दिये गये कि भविश्य में पारेशण से सम्बन्धित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को नजरअन्दाज नहीं किया जायेगा। जिसमें अवगतनीय है कि पूर्व में मैसर्स वी0एस0पी0एल0 को नोटिस निर्गत किया जा चुका हैं। इसके साथ ही आज की समीक्षा बैठक में मैसर्स यूनीटैक को भी कार्य विलम्ब पर नोटिस निर्गत करने के आदेष दिये गये।
प्रबन्ध निदेषक, पिटकुल श्री पी0सी0 ध्यानी द्वारा उपस्थित समस्त कार्यदायी संस्थाओं मुख्यतः मैसर्स ट्रांसग्लोबल, मैसर्स जेपडैक, मैसर्स फिनोलिक्स जे0 पावर, मैसर्स वैबकॉस, मैसर्स मान ट्रांसमिषन, मैसर्स वी0एस0पी0एल0 एवं मैसर्स यूनिटेक के प्रतिनिधियों को भी यह आष्वासन दिया गया कि पिटकुल के द्वारा उनको हर सम्भव मदद उपलब्ध करायी जायेगी, एवं इसके साथ ही कार्यदायी संस्थाओं का यह दायित्व होगा कि कार्यों को त्वरित गति से निर्धारित समय-सीमा के अर्न्तगत पूर्ण कर लिया जाये।
उक्त समीक्षा बैठक में महाप्रबन्धक वित्त श्री एस0के0 तोमर, मुख्य अभियन्ता डी0सी0 पाण्ड़े, ईलाचन्द एवं अनुपम शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता एस0पी0 आर्य, सन्तोश कुमार, पंकज कुमार, राजश कुमार, राकेश कुमार, ए0के0 वर्मा एवं संजीव गुप्ता अधिशासी अभियन्ता ज्योर्तिभाश्कर रावत एवं दीपेश रोहिला, उपस्थित रहे।