पिटकुल द्वारा लाभांश से पांच करोड़ का चेक मुख्यमंत्री को भेंट – Polkhol

पिटकुल द्वारा लाभांश से पांच करोड़ का चेक मुख्यमंत्री को भेंट

निगम ने वर्ष 2021-22 में 43.52 करोड़ का शुद्ध लाभ किया अर्जित

 देहरादून। पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 (पिटकुल) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लाभांश रू0 5.00 करोड़ का चैक भेंट किया गया। पी0सी0 ध्यानी द्वारा राज्य सरकार द्वारा पिटकुल के कार्याें को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करने के लिये आभार व्यक्त किया गया।

मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी को चैक भेंट करते हुये प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी द्वारा पिटकुल के कार्य-कलापों से अवगत कराते हुये कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पिटकुल द्वारा 220 के0वी0 व्यासी-देहरादून लाईन को ऊर्जीकृत किया गया जिसके द्वारा 120 मेगावॉट व्यासी जलविद्युत परियोजना से विद्युत निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित हुई। पिटकुल द्वारा 132 के0वी0 उपस्थान पदार्था एवं उससे सम्बन्धित पारेषण लाईन का भी निर्माण पूर्ण कर परियोजनाओं को ऊर्जीकृत किया गया।

उनके द्वारा सूचित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल आय लगभग रू0 373 करोड़ रूपये अर्जित की गयी। इसी वित्तीय वर्ष में पिटकुल द्वारा कर के उपरान्त रू0 43.52 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया, जिसमें से राज्य सरकार को रू0 5.00 करोड़ का लाभांश दिया जा रहा है।

पिटकुल द्वारा वर्तमान में लगभग रू0 650.00 करोड़ के पूंजीगत कार्य प्रगति पर है जिनमें से अधिकांश कार्य वित्तीय वर्ष 2022-2023 में पूर्ण कर लिये जायेंगे। इन कार्यों के पूर्ण होने पर पिटकुल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में वित्तीय वर्ष 2021-2022 की तुलना में अधिक लाभ अर्जित किया जाना अनुमानित है, जिसके फलस्वरूप पिटकुल द्वारा राज्य सरकार को अगले वित्तीय वर्ष में दोगुना लाभांश घोषित किया जाना संभावित है।

पिटकुल द्वारा उत्तराखण्ड इंटीग्रेटेड ट्रांसमिशन परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन विशिष्ट पारेषण परियोजनाओं से विकसित होने वाले तन्त्र के माध्यम से भविष्य में एन0टी0पी0सी0 की 520 मेगावॉट तपोवन-विष्णुगाड़ जलविद्युत परियोजना एवं टी0एच0डी0सी0 के 444 मेगावॉट विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजनाओं की विद्युत निकासी सुनिश्चित होगी। हाल ही में इन पारेषण परियोजनाओं से होने वाली आय को सुनिश्चित करने के लिये पिटकुल द्वारा त्रिपक्षीय एल0टी0ए0 अनुबन्ध सी0टी0यू0 आई0एल0 तथा उत्तर भारत के राज्यों के साथ हस्ताक्षरित किये है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से उत्तरखण्ड के पर्वतीय जनपदों में विद्युत पारेषण तन्त्र का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित होगा एवं विद्युत आपूर्ति की स्थिति में भी सुधार होगा।

प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल द्वारा अवगत कराया गया कि पिटकुल द्वारा पारेषण लाईनों पर अर्थवायर के स्थान पर ऑप्टिकल ग्राउंड वायर (ओ0पी0जी0डब्लयू) को बिछाया जा रहा है पिटकुल द्वारा ओ0पी0जी0डब्लयू0 के व्यवसायिक उपयोग के लिये पावरग्रिड के साथ अनुबन्ध हस्ताक्षरित किये गये है। पिटकुल के ओ0पी0जी0डब्लयू0 तन्त्र का विस्तार उत्तराखण्ड के सभी जनपदों में होगा जिससे आने वाले समय में संचार व्यवस्था के सुद्ढ़ीकरण में भी सहयोग मिलेगा। इसे लक्ष्य में लेेते हुये पिटकुल द्वारा एक नारा दिया गया है – ‘‘घर-घर पहुँचेगा संचार, शिक्षा को होगा प्रसार’’।

पिटकुल का लाभांश भेंट करने के दौरान प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी, निदेशक (वित्त) सुधाकर बड़ोनी, महाप्रबन्धक (वित्त) एस0के0 तोमर, महाप्रबन्धक (मा0सं0) अशोक कुमार जुयाल, मुख्य अभियन्ता ईला पन्त, अनुपम शर्मा, अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता एस0पी0 आर्य, पंकज कुमार, नीरज पाठक, संतोष कुमार,  ललित कुमार, मन्त राम, श्री राजकुमार, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *